scn news indiaबैतूल

मेनेजमेंट के महारथी हेमंत की सुज बुज ने आठनेर में भाजपा को किया एक जुट कांग्रेस पिछड़ी

Scn news india

भरत साहू 

आठनेर,, आठनेर नगर निकाय चुनाव में भाजपा का रास्ता साफ कांग्रेस पार्टी की बड़ी मुश्किलें फार्म उठाने के आखरी दिन आठनेर मैं मौजूद रहकर भाजपा के चानक्य मानें जाने वाले हेमन्त खण्डेलवाल ने सभी भाजपा उम्मीदवारों की बैठक लेकर सभी भाजपा निर्दलीय प्रत्याशियों के निर्वाचन फार्म उठाएं हेमन्त खण्डेलवाल का सभी प्रत्याशियों ने समर्थन किया इस बात से यह साबित हो गया कि भाजपा के मेनेजमेंट गुरु हेमन्त खण्डेलवाल ने भाजपा को नगर परिषद के लिए एक जुट कर दिया ऐसे में साफ देखा जा सकता है कि आखिर समय में हेमंत खंडेलवाल ने कांग्रेस को चारों खाने चित करने में सफलता हासिल की नगर परिषद के 15 वार्डो में भाजपा उम्मीदवारों के लिए पार्टी एक जुट होकर चुनाव लड़ेंगी हेमन्त खण्डेलवाल ने सभी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कहा मनभेद मिटाकर आठनेर में एक जुट होकर नगर परिषद के सभी 15 पार्षदों की जीत की जीत सुनिश्चित करें।

कांग्रेस के घोषित प्रत्याशियों के बाद कांग्रेस में अंतर्कलह शुरू
नगर परिषद आठनेर में कांग्रेस पार्टी मेनेजमेंट में पिछड़ी अपनों से अपनी लड़ाई में उलझी कांग्रेस ने 15 वार्डों की पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की लेकिन प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बगावत देखी जा रही। वार्ड नं 3 और वार्ड नं 7 में अंतिम समय प्रत्याशी बदलना कांग्रेस के लिए गले की फांस बन गई।नगर के चौक चौराहों पर चर्चा का विषय बना वार्ड नं 3 और 7 माना जा रहा है कि यह कांग्रेस के प्रबल दावेदार थे परन्तु अंतिम समय में टिकट काटकर कांग्रेस ने पार्टी में कल्ह मचा दी अब आखिर देखना होगा कि लड़ाई का अंतिम परिणाम क्या होगा कौन बाजी मारेगा। परन्तु जो भी हो कांग्रेस के मेनेजमेंट से भाजपा सीधे-सीधे सीधा फायदा उठाने के चक्कर में लगी है।