मेनेजमेंट के महारथी हेमंत की सुज बुज ने आठनेर में भाजपा को किया एक जुट
भरत साहू
मेनेजमेंट के महारथी हेमंत की सुज बुज ने आठनेर में भाजपा को किया एक जुट
आठनेर,, आठनेर नगर निकाय चुनाव में भाजपा का रास्ता साफ कांग्रेस पार्टी की बड़ी मुश्किलें फार्म उठाने के आखरी दिन आठनेर मैं मौजूद रहकर भाजपा के चानक्य मानें जाने वाले हेमन्त खण्डेलवाल ने सभी भाजपा उम्मीदवारों की बैठक लेकर सभी भाजपा निर्दलीय प्रत्याशियों के निर्वाचन फार्म उठाएं हेमन्त खण्डेलवाल का सभी प्रत्याशियों ने समर्थन किया इस बात से यह साबित हो गया कि भाजपा के मेनेजमेंट गुरु हेमन्त खण्डेलवाल ने भाजपा को नगर परिषद के लिए एक जुट कर दिया ऐसे में साफ देखा जा सकता है कि आखिर समय में हेमंत खंडेलवाल ने कांग्रेस को चारों खाने चित करने में सफलता हासिल की नगर परिषद के 15 वार्डो में भाजपा उम्मीदवारों के लिए पार्टी एक जुट होकर चुनाव लड़ेंगी हेमन्त खण्डेलवाल ने सभी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कहा मनभेद मिटाकर आठनेर में एक जुट होकर नगर परिषद के सभी 15 पार्षदों की जीत की जीत सुनिश्चित करें।