बैतूल

अपने ही पिता को घर से बाहर निकाला

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

बैतूल ।तस्वीर में दिखाई दे रहा यह बुज़ुर्ग शख्स गंगापत सरकार निवासी पूंजी है। 85 वर्षीय गंगापत आज जिला कलेक्टर से न्याय मांगने बैतूल आये थे ।गंगापत बताते है कि मेरे 6 पुत्र है जिनमे गोविंद, राधा, ऋषि, रोनगीत, सोनगीत, ओसी शामिल है 2 माह पहले तक मेरा छोटा बेटा ओसी जिसके पास में मैं रहता था लगभग 2 माह से वह मेरे साथ मार पीटकर गाली गलौच कर भगा दिया । मेरे पुत्रो ने मेरी खेती व मकान पर भी कब्जा कर मुझे घर के बहार भगा दिया हैं। खेत व मकान भी मेरे ही नाम पर दर्ज हैं और मेरे सारे दस्तावेज वह पास बुक भी ले ली है। घर में भी नही आने देता है ।फिलहाल मैं इधर-उधर से मांग कर खा रहा हूँ ओर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हूँ इसके पहले ही मैने थाना चोपना व पुलिस अधीक्षक के पास भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई।