शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर निकली शोभायात्रा
संवाददाता सुनील यादव
कटनी देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती आज धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर सिविल लाइन से शोभायात्रा का आयोजन किया गया यात्रा नगर भ्रमण के बाद दोबारा सिविल लाइन पहुंचेगी भगवान विश्वकर्मा की पूजा इस दिन खास मानी जाती है उन्हें दुनिया का पहला इंजीनियर भी कहा जाता है पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा ने ही इंद्रलोक द्वारिका जगन्नाथ पुरी भगवान शिव के त्रिशूल व भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र का निर्माण किया था इस कारण उन्हें देव शिल्पी शिल्पी का नाम दिया गया तकनीकी कारखानों औद्योगिक संस्थानों में भी इस दिवस विशेष पूजन अर्चन किया जाता है कटनी शहर में भी विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विभिन्न संस्थानों कारखानों में भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन किया गया और शोभायात्रा निकाली गई।