एनआई वर्क के चलते कटनी से बिलासपुर जाने वाली 44 ट्रेन 18 दिनों के लिए की गई निरस्त..
संवाददाता सुनील यादव
कटनी एनकेजे सी कैबेन यार्ड के एनआई वर्क के चलते कटनी से बिलासपुर जाने वाली 44 ट्रेनों को 18 दिनों के लिए निरस्त किया गया है आपको बता दें कि निरस्त करने के बाद जो कार्य किए जाएंगे उससे ट्रेनों के रफ्तार दुगनी हो जाएगी और जो ट्रेन लेट होती थी वह लेट होना भी बंद हो जाएगी लेकिन 18 दिनों तक कटनी से बिलासपुर जाने वाली ट्रेन है नहीं चलने से यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।