स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत स्वच्छता अभियान आज से
मनोहर
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋतुराज सिंह ने बताया कि जिले के सभी ग्रामों में स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत संवाद कार्यक्रम गुरूवार, 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। स्वच्छता अभियान में जिले के प्रभारी मंत्री, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष, जिला एवं जनपद सदस्यों, सरपंच और पंच शामिल होंगे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसमें प्रत्येक गांव में स्वच्छता के अंतर्गत अधोसंरचना का निर्माण, सामुदायिक डस्टबिन सहित अन्य अनुमत्य सामग्री की खरीदी तथा उसका उपयोग प्रारंभ किया जाएगा। इसके अलावा ग्राम पंचायतों के दिव्यांगजनों के लिए उत्कृष्ट गुणवत्ता के वाहन, ट्राईसाइकिल/ई-रिक्शा की जेम पोर्टल से खरीदी की जाएगी। ग्राम में सार्वजनिक अथवा दृश्य स्थानों पर पड़े कूड़े कचरे की सफाई एवं घरों तथा खुले में फेके हुए प्लास्टिक कचरे का इकत्रित कर सुरक्षित निष्पादन किया जाएगा। इसी तरह ग्राम के तालाब, बावड़ी आदि जल संरचनाओं तथा उसके आसपास की साफ-सफाई और वृक्षारोपण भी किया जाएगा। ग्रामों में सिंगल यूज प्लास्टिक आयटम एवं उनके दुष्प्रभाव से आम नागरिकों तथा विक्रेताओं को जागरूक करने की गतिविधियां की जाएगी। सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित करने के लिए ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित कर इस पर सर्वसम्मति से रोक लगाई जाएगी। ग्राम के सार्वजनिक स्थलों पर स्लोगन इत्यादि से नागरिकों को जागरूक किया जाएगा और ग्राम के शौचालय विहीन परिवारों की पहचान कर पोर्टल पर सत्यापन किया जाएगा।
श्री ऋतुराज सिंह ने बताया कि स्वच्छता अभियान में की गई गतिविधियों की प्रविष्टि स्वच्छ एमपी ओडीएफ मोबाइल एप से की जाएगी और जिले एवं जनपद द्वारा की गई गतिविधियों की प्रविष्टि राज्य स्तर पर उपलब्ध कराई गई गूगल शीट में की जाएगी।