पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, करीब 40 से 45 मजदूर सवार 15 हुए घायल एनकेजे के सरसवाही मोड़ की घटना

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र के सरस्वती मोड़ के पास हुए एक ह्रदय विदारक हादसा हुआ पिक अप में करीब 40 से 45 मजदूर सवार थे जिसमें लगभग 15 लोग घायल हो गए जानकारी के अनुसार उमरिया जिले के इंदवार के गांव कुठरी से श्रमिकों को लेकर एक पिक अप वाहन कटनी मुड़वारा स्टेशन की ओर निकला था सभी श्रमिकों को बीना जा रहा था इस पिकअप बहन में सबसे अधिक महिलाएं व छोटे बच्चे व पुरुष शामिल थे।

 

इसी दौरान शाम के समय सर्सवाही के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें पिकअप वाहन में सवार सभी श्रमिक घायल हो गए सूचना मिलने के बाद एनकेजी पुलिस मौके पर पहुंची एनकेजे थाना प्रभारी ने आनन-फानन में घायलों को 108 और हंड्रेड डायल पुलिस की गाड़ी की मदद से जिला घायलों को ज़िलाचिकित्सालय पहुचाया गया जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है पुलिस बल घटना पर मौजूद है ।

सिद्धार्थ राय एनकेजे थाना प्रभारी