शैलजा ने कैंसर पीड़ित को इलाज के लिए सहयोग राशि देकर मनाया अपना जन्मदिन
राजेश साबले जिला ब्यूरो
बैतूल। जन्मदिन पर कैंसर पीड़ित के इलाज के लिए विकासनगर बैतूल निवासी शैलजा पति विकास खातरकर द्वारा अपने जन्मदिन को बैतूल बाजार में कैंसर जैसी जटिल बीमारी से रहे राकेश पवार के लिए सहयोग राशि देकर मनाया। श्रीमती शैलजा ने बताया कि उन्हें उनके भाई पंकज डोंगरे से जानकारी प्राप्त हुई कि बैतूल बाजार के राकेश पवार को कैंसर बीमारी है, उनका 21 सितंबर को ऑपरेशन है। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण वे इलाज करवाने में सक्षम नही है। इसी माह मेरा जन्मदिन भी पड़ता है। मेरे द्वारा परिवार के सदस्यों से बात की गई कि मुझे उपहार नही चाहिए। इन उपहार के स्थान पर मैं कैंसर पीड़ित को सहयोग राशि देना चाहती हूँ। राकेश की बीमारी की सूचना और एकाउंट नम्बर मुझे भाई पंकज डोंगरे और उन्हें कृष्णा वर्मा से प्राप्त हुई हुई। लॉक डाउन के समय श्रीमती शैलजा द्वारा अपनी बेटी आरोही (गार्गी) के जन्मदिन पर दीनदयाल रसोई में सहयोग राशि देकर मनाया था। उनके द्वारा 2 वर्ष पूर्व भी अपने जन्मदिन पर केंसर पीड़ित प्रांजल को सहयोग राशि दी थी। शैलजा की इस नेक पहल की परिवार के सदस्य, रिश्तेदार, मित्र, मोहल्ले वासियो द्वारा तारीफ कर जन्मदिन की शुभकामनाये प्रेषित की गई। श्रीमती शैलजा ने सभी से अपील की, जिस प्रकार सभी ने मेरे जन्मदिन पर बधाई दी है उसी प्रकार केंसर पीड़ित के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ करे ताकि वे जल्द स्वस्थ हो सके।