श्री सत्य साईंराम धाम पुटपरती के लिए हिड़ली साईं राम भक्तों का जत्था हुआ रवाना
भरत साहू की रिपोर्ट
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सत्य साईं राम धाम में अपनी सेवा देने ग्राम हिड़ली के साईं राम भक्त पुटपरती के लिए रवाना हुए हैं ।लगभग अपने 15 दिन की यात्रा में भक्तों द्वारा पुटपरती सेवा दी जाएगी एवं आसपास के तीर्थ स्थानों के दर्शन किए जाएंगे ।
सत्य साईं समिति हिड़ली के साईं राम भक्त लगभग 20 वर्षों से सत्य साईं राम धाम पुटपरती प्रतिवर्ष पहुंचते हैं। और देश एवं क्षेत्र के लिए शुभ मंगल कामनाएं करते हैं ।