भाजपा ने की अंतिम 7 पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी – सुनंदा पाटिल का नाम कटा
ब्यूरो रिपोर्ट
नगर पालिका सारनी के नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु भाजपा ने की अंतिम 7 पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जिसमे 2 नम्बर वार्ड से -भीम बहादुर थापा , 3 से मीणा ददन सिंह ,4 से मुकेश यादव , 13 से परमेश्वर नागले , 20 से कैलाशचंद्र अग्रवाल , 31 से अजय साकरे एवं 35 नम्बर वार्ड से रीना प्रकाश शिवहरे को प्रत्याशी बनाया है। वहीँ बीजेपी के पूर्व पार्षद रही सुनंदा नंदू पाटिल का नाम कट गया है। बता दे कि सुनंदा पाटिल पहले 3 नम्बर वार्ड से फिर 2 नम्बर से पार्षद रही है।