शासकीय प्राथमिक शाला डूड़ी का भवन जीर्ण शीर्ण अवस्था में, छात्रों का कैसे हो पठन पाठन
कामता तिवारी की रिपोर्ट
अमदरा-शासकीय प्राथमिक शाला डूड़ी का भवन हुआ जीर्ड शीर्ण हालत में है की कभी भी हो सकता है धराशाई अब ऐसे में छात्रों को पठन पाठन की भारी समस्या है खड़ी सब से बड़ा सवाल यह है कि सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास के कार्य जरुरत मंद जगह तक क्यूं नहीं पहुंच पा रहें आखिर ऐसा क्या है कि जहां कार्य होना चाहिए वहां नहीं हो पाते ओर जहां नहीं होना चाहिए वहां होते हैं, यदि हर पंचायत का मुआयना किया जाय तो अधिकांश पंचायतें ऐसी मिलेंगी की लाखों की बिल्डिंग बनकर के खड़ी तो है मगर आज तक नहीं खुले दरवाजे सरकार की कोई कमी नहीं मगर कमी न कमी सिस्टम की है जो की ऐसे दृश्य दिखाने के लिए देते हैं अंजाम।जो की जीता-जागता उदाहरण डूड़ी का प्राथमिक शाला है।