स्व.पत्नी की पुण्य स्मृति में बांटे फलदार पौधें
धनराज साहू तहसील ब्यूरों
अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे वृक्ष गंगा किसान जागरूकता अभियान के अंतर्गत गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजकुमार पालीवाल ने अपनी पत्नी स्व. सरला देवी की पुण्य स्मृति में ग्राम धनोरी में किसानों को 150 फलदार पौधों का वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच सुरेश उइके द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
तत्पश्चात उपसरपंच संदीप पड़लक द्वारा गायत्री माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया राजकुमार पालीवाल ने किसान भाईयों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित कर पौधों को पालने का संकल्प कराया किसानों को पांच- पांच पौधे जिसमें आम, आंवला, कटहल वितरित किए गए गायत्री शक्तिपीठ बैतूल के ट्रस्टी रोशनलाल पटैया ने गायत्री परिवार के सप्त आंदोलन पर प्रकाश डाला एवं वृक्ष गंगा अभियान से अवगत कराया विकासखंड पर्यावरण प्रभारी एवं पूर्व सैनिक मधु वर्मा ने किसानों को फलदार पौधें खेत की मेड़ पर लगाकर आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की बात कही इस कार्यक्रम के अवसर पर सतपुड़ा ग्रामीण विकास संस्था की डॉ उपमा दीवान ने चुने हुए जन प्रतिनिधि को एक दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया तत्पश्चात ग्राम धनोरा में 100 फलदार पौधों का वितरण किया गया इस प्रकार कुल मिलाकर 250 फलदार पौधों का वितरण किया गया l इस अवसर पर श्री एम आर पड़लक, रामभजन नरवरे, धर्मेंद्र पड़लक, भूत्या चढ़ोकार, श्रीमति गंगा बचले, मुकेश गुड्डा वर्मा, अनिल साहू, श्याम वर्मा,पवन पड़लक, पांडुरंग पड़लक, कुशन्या चढ़ोकार, कृष्णा मानकर, राजेश आहके, खेमराज सातनकर एवं अन्य ग्रामीण भाई, बहन, बाल -गोपाल उपस्थित थे कार्यक्रम की व्यवस्था बनाने में धर्मेंद्र पड़लक का सराहनीय योगदान रहा।