ई-पत्रिका से बीएलओ जान सकेंगे निर्वाचन से जुड़े कार्य और नए निर्देश
मनोहर
बीएलओ को जानकारी देने तैयार की ई-पत्रिका का विमोचन मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग करेंगे। ऑनलाइन विमोचन कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन के साथ प्रदेश के बीएलओ जुड़ेगे।
निर्वाचन कार्य में लगे बीएलओ को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए जाने वाले नए दिशा निर्देश के साथ उन्हें क्या कार्य करना है, इसके बारे में आसानी से जानकारी मिल जाए। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने एक ई-पत्रिका तैयार की है। 14 सितंबर को दोपहर 12.45 बजे देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त श्री अनूप चंद्र पांडेय भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से ई-पत्रिका का पूरे देश में एक साथ ऑनलाइन विमोचन करेंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री राजन ने बताया कि निर्वाचन आयोग की समस्त गतिविधियाँ और दिशा निर्देशों की जानकारी बूथ लेवल अधिकारियों को आसानी से मिल जाए, इसके लिए ई-पत्रिका तैयार की गई है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग बीएलओ से संवाद भी करेंगे।