बैतूल

स्थानांतरित मुख्य वन संरक्षक प्रफुल्ल फुलझेले का संविधान की उद्देशिका देकर स्वागत

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

बैतूल। अजास संगठन जिला इकाई बैतूल द्वारा इंदौर से बैतूल स्थानांतरित मुख्य वन संरक्षक प्रफुल्ल फुलझेले का संविधान की उद्देशिका देकर स्वागत किया गया। प्रांतीय संयुक्त सचिव अजास करणलाल चन्देलकर की अगुवाई में अजास सचिव पंकज डोंगरे, सदस्य मुन्नालाल चौरसिया द्वारा उन्हें संविधान की उद्देशिका भेंट की गई।
जिलाध्यक्ष लीलाधर नागले ने बताया कि सीसीएफ फुलझेले ने इंदौर से स्थानांतरण उपरांत बैतूल जिले में उपस्थिति दी। अजास संगठन की परंपरा अनुसार नवागत अधिकारी का संविधान की उद्देधिका देकर संगठन और बैतूल जिले की ओर से स्वागत किया गया।सीसीएफ द्वारा अजास संगठन के द्वारा स्वागत में संविधान की उद्देशिका दिया जाने को एक अच्छी पहल बताई और स्वागत पर प्रसन्नता जाहिर की