छात्रावास अधीक्षक एवं मार्बल ठेकेदार की मिलीभगत से विद्युत विभाग को लग रहा है चूना

Scn news india

ओमकार पटेल 

बिछिया क्षेत्र के माधोपुर छात्रावास अधीक्षक राजेश्वर पटेल, छात्रावास माधोपुर में चल रहा मार्बल फिनीसिंग का काम जिसमें वाइब्रेटर मशीन से मार्बल घिसाई का काम एमपी बी विभाग की बिना परमिशन डायरेक्ट बिजली चोरी की जा रही है जबकि ठेकेदार के द्वारा विद्युत विभाग से कोई परमिशन नहीं ली गई छात्रावास अधीक्षक एवं ठेकेदार की सांठ गांठ से कर्मचारी लाईट चोरी कर चला रहे अपना काम जिससे प्रतिदिन लग रहा विद्युत विभाग को हजारों का चूना, यह काम छात्रावास में कब से चल रहा है एमपी वी विभाग को कानो कान खबर तक नहीं।