scn news indiaकटनी

पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष की मिल पर वन अमले की दबिश

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

कटनी। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष चमनलाल आनंद द्वारा संचालित लकड़ी व्यवसाय से संबंधित पंजाब सा मिल आज सुबह वन अमले द्वारा सूचना के बाद यहां पहुंच कर जांच की गई इस दौरान चमन लाल आनंद भी यहां मौजूद थे उनके द्वारा वन अमले को जांच करने से रोका गया व अपशब्दों का प्रयोग भी किया गया।

इस कारण वन अमले की जांच भी प्रभावित हुई वन अमले ने अपने उच्च अधिकारियों को इस बात की सूचना दी गई और जांच जारी रखी जानकारी के अनुसार यहां रखें लकड़ी मिल में रखे सागौन व अन्य वृक्षों के लकड़ी की जांच वन अमले द्वारा की गई इसके साथ ही दस्तावेज भी खंगाले गए हैं आपको बता दें कि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष चमन लाल आनंद कई वर्षों से लकड़ी व्यवसाय से जुड़े हुए हैं यहां बड़ी मात्रा में लकड़ी भी रखी हुई थी जिसकी जांच भी वन अमले द्वारा की गई करीब 25 सदस्यी टीम जांच करने पहुंची थी यह जांच देर तक चलती रही ।

लक्ष्मी नारायण चौधरी

चमन लाल आनंद