कटनी में सड़क दुर्घटना में घायल युवक को नहीं मिली एंबुलेंस,जेसीबी के माध्यम से पहुंचाया गया अस्पताल
संवाददाता सुनील यादव
दरअसल मामला कटनी का है जहां पर कटनी में एक बार फिर सरकार की अव्यवस्थाओं की पोल खोलती हुई तस्वीर आई सामने जहां पर सड़क दुर्घटना में घायल युवक को एंबुलेंस ना मिलने की वजह से जेसीबी की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल कटनी जिले के बरही नगर मे सरकार के अव्यवस्थाओं की पोल खोलती हुई तस्वीर सामने आई है। प्राप्त जानकारी अनुसार नगर के खितौली रोड स्थित बराती ढाबा के सामने शाम 6 बजे दो बाईकों में आमने सामने टक्कर हो गई। इस दौरान गैरतलाई निवासी महेश बर्मन गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना के दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और वह दर्द से कराह रहा था। लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी लेकिन एंबुलेंस देर तक नहीं पहुंची स्थानीय लोगों ने जेसीबी वाहन में घायल युवक को रखकर अस्पताल पहुंचाया जिसका डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार किया। बताया गया कि युवक का एक पैर फैक्चर हो गया है उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। लेकिन जिला अस्पताल तक जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई और युवक की हालत गंभीर होती जा रही थी जिसके बाद स्वास्थ्य की लापरवाही की वजह से युवक काफी समय तक परेशान रहा लेकिन जिसके बाद एंबुलेंस ना मिलने की वजह से युवाओं के द्वारा जेसीबी के माध्यम से घायल युवक को जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां पर घायल युवक का इलाज कटनी जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
जेसीबी से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाने का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिससे कहीं न कहीं सरकार के द्वारा किए गए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लिए वादों पर पानी फेरने का काम यह वीडियो करता हुआ नजर आ रहा है जहां पर सरकार के द्वारा लाखों करोड़ों रुपए खर्च करके एंबुलेंस सुविधा को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी समय से एंबुलेंस ना मिलने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसका एक नजारा देखने को मिला है यहां पर घायल युवक को जेसीबी की मदद से जिला अस्पताल कटनी इलाज के लिए लाया गया है
पुष्पेंद्र विश्वकर्मा