कांग्रेस आईटी सेल एवं सोशल मीडिया ब्लॉक अध्यक्ष ने क्षतिग्रस्त घोगरा हिड़ली मार्ग पर उठाए सवाल ,बीजेपी सोशल मीडिया द्वारा की गई व्हाट्सएप पोस्ट पर जताई आपत्ति
भरत साहू की रिपोर्ट
आष्टी घोगरा जोड़ से हिड़ली पहुचने वाले प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत मार्ग पूर्णता क्षतिग्रस्त हो गया है ।क्षतिग्रस्त मार्ग पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस आईटी सेल एवं सोशल मीडिया ब्लॉक अध्यक्ष अजय जितपुरे ने बताया कि घोगरा जोड से हिड़ली पहुंच मार्ग पूर्णता क्षतिग्रस्त हो गया है ।आने जाने में हिड़ली एवं आसपास के ग्रामीणों को बहुत परेशानी हो रही है ।व्हाट्सएप ग्रुप पर जब इस क्षतिग्रस्त मार्ग पर चर्चा हो रही थी और इस मार्ग को सुधारने के लिए कहा गया तो बीजेपी सोशल मीडिया प्रभारी डॉक्टर प्रमोद नरवरे द्वारा पोस्ट की गई कि “मेरी गाड़ी तो आष्टी होते हुए जाती है खराब रोड की समस्या आप लोगों की है ।”अजय जीतपुरे जी का कहना है बीजेपी सोशल मीडिया द्वारा इस प्रकार की व्हाट्सएप पोस्ट किए जाना बहुत ही खराब मानसिकता को दर्शाता है ।जहां आज जनता बेरोजगारी ,महंगाई, से जूझ रही है वहीं प्रधानमंत्री सड़क योजना क्षतिग्रस्त हुई सड़कें भी परेशानी का कारण बन रही है। जनता की समस्याओं का निराकरण करने की जगह बीजेपी सोशल मीडिया द्वारा इस प्रकार की पोस्ट करना बहुत ही गलत है। अजय जितपुरे जी ने बीजेपी आईटी सेल सोशल मीडिया प्रभारी डॉ प्रमोद जी से अनुरोध किया कि इस प्रकार की पोस्ट ग्रुप पर ना डालें एवं जनता आज क्षतिग्रस्त मार्ग की समस्या से जूझ रही है और बीजेपी सोशल मीडिया द्वारा इस प्रकार का विचार गलत है। कांग्रेसी आईटी सेल सोशल मीडिया ब्लॉक अध्यक्ष अजय जितपुरे ने शासन से क्षतिग्रस्त घोगरा हिड़ली मार्ग जल्दी ठीक करने की मांग की है। जिससे हिड़ली एवं आसपास के ग्रामीणों को असुविधा ना हो।