बैतूल

साहू समाज ने किया शिक्षकों का सम्मान एक सैकड़ा शिक्षक/शिक्षिकाओं ने लिया भाग

Scn news india

धनराज साहू ब्यूरों रिपोर्ट

प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी मां कर्मा साहू समाज नगर समिति बैतूल के तत्वाधान में मांँ कर्मा भवन प्रांगण में समाज के एक सैकड़ा से अधिक शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं समाज की महिला पार्षद श्रीमति अर्चना गोविंद साहू का भी सम्मान गायत्री मंत्रोच्चार कर पुष्प वर्षा की गई। तत्पश्चात शॉल श्री फल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संरक्षक मूलचंद दाने, बालाराम साहू, के एल दियावार, शंकरदयाल बिसने, मुन्नालाल साहू, दीपचंद साहू, जि.अ.मुन्नालाल ठेंगेवार, नगर अध्यक्ष श्रीराम दियावार, उपाध्यक्ष शिवदयाल कोल्हे, महासचिव दिनकर साहू, कोषाध्यक्ष केएल चौधरी, सचिव वीरेंद्र साहू, सहसचिव देवेंद्र साहू, प्रचार प्रसार प्रभारी नरेश लहरपुरे,


संगठन प्रभारी पारन्या साहू, अनिल साहू , नरेशचंद्र कोल्हे, पवन साहू एवं अन्य सामाजिक भाई,बहन, बंधु गण उपस्थित थे। कार्यक्रम पश्चात नगर अध्यक्ष श्रीराम दियावार द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।