देवेश किनकर प्रथम स्थान प्राप्त कर नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित अंडर-19 केंद्रीय विद्यालय योग प्रतियोगिता

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

भोपाल. 51 वी संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2022 रीजनल भोपाल संभाग की नंबर 3 ग्वालियर विद्यालय में दिनांक 3 सितंबर 2022 को संपन्न हुई जिसमें अंडर-19 योग प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय बीएनपी देवास के मास्टर देवेश किनकर द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त कर नेशनल प्रतियोगिता के लिए अपना नाम सुरक्षित किया. राष्ट्रीय प्रतियोगिता नवम्बर में न ई दिल्ली में आयोजित होना संभावित है .