लापरवाही से बड़ा हादसा -ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होने से ठेकाकर्मी झुलसा

Scn news india

दिवाकर पांडेय 

मैहर -Kjs सीमेंट प्लांट मैहर कि एक और बड़ी लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया।  ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होने से ठेकाकर्मी युवक लखवार निवासी अर्जुन पटेल उम्र25 पिता सिया सरन पटेल आग में बुरी तरह से झुलस गया।  जो की विकास  तिवारी के पास ठेके पर कार्य कर रहा था। जिसमे ठेकेदार के द्वारा उन्हें कोई सेफ्टी नही दी गई थी , घटना के बाद गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल मैहर लाया गया ,जहां  से उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया।  लोगों का कहना है की इस घटना की पूरी जवाब दारी संजय सिंह वीपी एचआर की है। आरोप है कि  इनके कहने पर ही  कम्पनी के कई ठेकेदारो  जैसे लल्लू पटेल,विकास तिवारी इनको बड़ा काम दे कर लाखो कमाते है। चर्चा है कि संजय सिंह को  फोर व्हीलर भोपाल पासिंग गाड़ी गिफ्ट में मिली जो की कम्पनी के ठेके दार द्वार दी गई है। इतना ही नहीं सूत्र ये भी बताते है कि इनके रूम में जो सर्वेंट  करने जाती है। उनकी पेमेंट भी ….पटेल के द्वारा कि जाती है जो की प्रोसेस के ठेके दार है। केजेएस इन ठेके दारों से काम करवाती है जो उन्हें महीने का लाखो ऑफर करते है। कंपनी प्रबंधन को इन सभी आरोपों की जांच करनी चाहिए ताकी भविष्य में ऐसी बड़ी लापरवाही से और कोई मजदुर हताहत ना होने पाये।