प्रांतीय अध्यक्ष अमित दुबे पहुंचे ग्राम हिड्ली
भरत साहू
सत्य साईं बाबा समिति के प्रांतीय अध्यक्ष श्री अमित दुबे( भोपाल )जी ने ग्राम हिड़ली सत्य साईं समिति से सौजन्य भेंट की ।कार्यक्रम में सत्य साईबाबा एवं साईं बाबा जी की आरती ,भजन, अभिभाषण हुआ । प्रांतीय अध्यक्ष अमित दुबे जी ने मानव जीवन एवं भगवान के परस्पर संबंधित विषय पर अपने विचार व्यक्त किए ।सत्य साईं बाबा ,शिर्डी साईं बाबा ,के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पुष्पराज साहू जिला अध्यक्ष( बैतूल) भी उपस्थित थे ।उन्होंने सत्य साईं समिति हिड़ली के सदस्यों से परिचय कर समिति की जानकारी ली। कार्यक्रम में सत्य साईं संस्था समिति हिड़ली के अध्यक्ष उमराव जी टेकपुरे, वरिष्ठ रामप्रसाद जितपूरे एवं सत्य साईं समिति के सभी साईं भक्त एवं ग्रामीण उपस्थित थे।