तेज रफ्तार से जा रहा ट्रैक्टर ट्राली सहित पलटा
राजेश साबले जिला ब्यूरो
खेड़ी सावली गढ़ परतवाड़ा मार्ग पर ग्राम खेड़ी से 3 किलोमीटर दूर काली माई मंदिर के पास एक ईट से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई हादसे में 2 लोगों की गंभीर हालत हैं जिन्हें जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है ट्रैक्टर में सवार एक व्यक्ति ने कूद कर अपनी जान बचाई वह सुरक्षित है काली माई के पास अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है ताप्ती घाट मैं भार वाहन वाहन तेज गति होने के कारण अपना नियंत्रण खो देते हैं जिस कारण इस तरह की घटनाएं इस रोड पर होना स्वाभाविक है बाहर वाहक वाहन उतारी में घुमावदार रोड पर संतुलन बिगड़ने के कारण भी ऐसे हादसे होते हैं अच्छा हुआ कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय दूसरी ओर से कोई वाहन नहीं आ रहा था अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो सकता था जिसमें जान माल की भी बहुत हानि हो सकती थी