आठनेर नगर निकाय चुनाव 22 – सेवा सुशासन के मूलमंत्र पर चुनाव लड़ेगी भाजपा पार्टी – कमलेश सिंह

Scn news india

भरत साहू 
आठनेर – नगर परिषद चुनाव में संभावित उम्मीदवार और पार्टी कार्यकर्ताओं की आज 10 सितंबर को भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित की है जिसमें जिला भाजपा बैतूल महामंत्री श्री कमलेश सिंह पहुंचे थे बैठक का शुभारंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी छाया चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ है मंच संचालन वरिष्ठ भाजपा जिला कार्यलय मंत्री कृष्णा गायकी ने किया।

अपने उद्बोधन में चुनाव प्रभारी के द्वारा कहा गया है कि सेवा सुशासन के नाम पर भाजपा पार्टी लगातार कार्य कर रही है करोड़ों कार्यकर्ताओं की मेहनत से आज पूरे देश में भाजपा का परचम लगातार लहरा रहा है उसी कड़ी में आठनेर नगर निकाय चुनाव भाजपा पार्षदों को विजय बनाने के लिए प्रत्येक का पार्टी कार्यकर्ता अपनी ओर से मेहनत करते रहे उनके द्वारा कहा गया है कि आज पूरे देश में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में शिवराज सरकार की जनकल्याणकारी योजना आज लोगों के बीच कार्य कर रही है ।‌

पार्टी कार्यकर्ता भाजपा पार्टी की रीढ़ की हड्डी माना जाता है पार्टी कार्यकर्ता ही पार्टी के लिए सर्वोपरि है पार्टी पक्ष के उम्मीदवारों को चुनाव में अधिक से अधिक वोटों से उन्हें विजई बनाएं यही आशा के साथ चुनाव का विजय श्री आगाज भी किया जा रहा है । पार्टी प्रत्याशियों का चयन वरिष्ठ नेताओं के देखरेख में किया जा रहा है पार्टी उम्मीदवार के चयन हेतु कार्य कर रही है बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता रामदयाल, सुमत साहु ,संजय सोनी, जितपूरे, मनोज जगताप, मदन आजाद, मारोती महाले, प्रकाश गांवडे, श्रीमती भागवती बलबंडे, महेश लहरपुरे, श्रीराम साहु, मुन्ना आवठे ,जीतपुरे एवं बड़ी संख्या में अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे ।