बीजेपी ने 15 राज्यों के प्रभारी बदले
मनोहर
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले 2023 में नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अभी से कमर कस ली है । जिस हेतु पार्टी ने पार्टी ने 15 राज्यों में क्षेत्रों के संगठन प्रभारियों और सह प्रभारियों को बदल दिया है। प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव को बेहद महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है। जिसमे हरियाणा में बिप्लब कुमार देब को प्रभारी बनाया गया है। झारखंड में लक्ष्मीकांत वाजपेयी को प्रभारी पद के रूप में उतारकर उनके सांगठनिक अनुभव का लाभ लेने की कोशिश की गई है, तो केंद्र सरकार में मंत्री पद से हटाए गए प्रकाश जावड़ेकर को केरल का प्रभारी बनाया गया है। वहीँ बिहार के तेज तर्रार नेता मंगल पांडेय को पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया गया है।