डॉक्टर ने की आयुष्मान निरामय योजना के जिला समन्वयक युवक की लात,मुक्के और जूते से सरेआम पिटाई
मनोहर
अनूपपुर जिला अस्पताल में विभाग को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ जिला अस्पताल में पदस्थ हड्डी रोग विशेष डॉक्टर ने आयुष्मान निरामय योजना के जिला समन्वयक युवक की लात,मुक्के और जूते से सरेआम पिटाई कर दी । एक दिन पूर्व घटी इस घटना का वीडियो दूसरे दिन सामने आया है। जिस वीडियो में आयुष्मान कार्ड समन्वयक मिथलेश साहू को डॉक्टर केवी प्रजापति पीटते नजर आ रहे हैं। बता दे कि इस दौरान वहां सिविल सर्जन भी मौजूद थे।
मामले में दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। घटना के बाद पीड़ित जिला समन्वयक का कहना है कि डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो मैं जिला अस्पताल में आत्मदाह कर लूंगा। वहीँ डॉक्टर केवी प्रजापति ने भी जिला समन्वयक पर गालीगलौज करने का आरोप लगाया है।