scn news indiaमंडला

ग्रामीणों ने पकड़ी रेत से भरी ट्राली किया विभाग के सुपुर्द

Scn news india

साबिर खान की रिपोर्ट

मंडला जिले की तहसील बिछिया के ब्लॉक मवई में लम्बे दिनों से रेत माफियाओं द्वारा पीले सोने का  काला खेल चल रहा था। विगत दिन  वन विभाग समिति एवं  ग्रामीणों ने दल बना कर मवई से करीब 5 किलो मीटर दूर नुनसरी जंगल रेत से भरे ट्रेक्टर को पकड़ वन विभाग के सुपुर्द किया है। मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि टेक्टर जप्त कर कार्यवाही की गयी है। बता दे कि रेत माफिया बड़ी ही सफाई से अवैध उत्खनन के काम को अंजाम दे कर शासन को लाखों के राजस्व की चपत लगा रहे है। इतना बड़ा खेल विभाग की  मर्जी के बिना होना संभव नहीं है। जब बात खुलती है।  तो आला अधिकारी ईक्का दुक्का कारवाही कर मामले की इतिश्री कर लेते है।