श्री विघ्नहर्ता की आरती में झूमे श्रद्धालु शुभसीटी अमीर गंज में गणेश उत्सव की धूम
संवाददाता सुनील यादव
कटनी गणेश उत्सव को लेकर कटनी शहर के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है एक ओर जहां पंडालों में श्री विघ्नहर्ता को विराजित किया गया है वहीं घरों में भी विघ्नहर्ता की विधि विधान से पूजन अर्चन किया जा रहा है शुभ सिटी में मदन मोहन सिंह के निवास पर विराजे गणपति जहां प्रतिदिन विधि-विधान से भगवान श्री गणेश का पूजन अर्चन किया जा रहा है शाम के समय आरती के आयोजन में शुभ सिटी कॉलोनी वासी एकत्रित होकर भगवान की आरती करने पहुंचते हैं जिसके बाद भजन संध्या आयोजित होती है जिसमें श्रद्धालु झूमते नजर आते हैं यह आयोजन प्रतिदिन यहां किया जा रहा है इसके साथ ही प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है गणेश उत्सव को लेकर शुभ सिटी में खासा उत्साह नजर आ रहा है।