खुशी बतरा का प्रथम प्रयास में ही देश की प्रतिष्ठित मानी जाने वाली परीक्षा नीट में चयन
राजेश साबले जिला ब्यूरो
जिले के प्रमुख व्यवसायी सोमनाथ-लीला बतरा की पौत्री, बतरा जूस सेंटर के संचालक मनोज-श्रीमती मुक्ता की बेटी, पूर्व पार्षद एवं व्यवसायी गोलू-भूमि बतरा की भतीजी खुशी बतरा का प्रथम प्रयास में ही देश की प्रतिष्ठित मानी जाने वाली परीक्षा नीट में चयन हो गया है।
जन्मदिन पर मिली दोहरी खुशी
जनरल कैटेगरी में खुशी ने ऑल इंडिया में 1644 वीं रैंक हासिल की है। खुशी को 720 में से 660 अंक प्राप्त हुए हैं। अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित नीट परीक्षा में देश में लगभग 18 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें खुशी बतरा को शानदार सफलता मिली है। यह संयोग ही है कि जिस दिन खुशी का रिजल्ट आया उसी दिन अर्थात 8 सितम्बर को उसका जन्मदिन भी रहता है। जन्मदिन पर उन्हें नीट की सफलता के रूप में बड़ा गिफ्ट मिला है।
शुरू से ही मेधावी रही है खुशी
जनरल कैटेगरी में देश में 1644 वीं रैंक आना जहां खुशी बतरा के लिए एक बड़ा अचीवमेंट है। वहीं बैतूल के लिए गर्व का विषय है कि जिले की एक बेटी ने उत्कृष्ट सफलता हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। खुशी बतरा ने कक्षा 1 से 10 वीं तक की पढ़ाई बैतूल के एलएफएस स्कूल से की थी। वहीं 11-12 वीं की पढ़ाई मेक्रो विजन एकेडमी, बुरहानपुर से की है। खुशी बतरा शुरू से ही टॉपर रही हैं और कक्षा 12 वीं में भी उन्होंने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। खुशी ने अपनी इस सफलता का श्रेय एमवीए बुरहानपुर के शिक्षकों और परिजनों को दिया है।
भाई भी कनाड़ा में कर रहा पढ़ाई
उल्लेखनीय है कि मनोज बतरा के बेटे यतिन बतरा वर्तमान में कनाड़ा के टोरंटो शहर के प्रसिद्ध जार्ज ब्राऊन कॉलेज से मार्केटिंग और फाइनेंस में पोस्ट ग्रेज्युवेशन कर रहे हैं। खुशी बतरा की इस सफलता पर प्रदीप खण्डेलवाल, शेखर सोमण, बालाराम नरवरे, ज्ञानदीप भूमरकर, विवेक तिवारी, देवेंद्र परिहार, मयंक भार्गव, मयूर भार्गव, जैमिन-हिरेन पटेल, पुनीत खण्डेलवाल, आशु मिश्रा, हरदीप सिंह बग्गा, मोईस बोहरा, बंटी पेशवानी, बिट्टू बोथरा, अभिनव थारवानी सहित सामाजिक बंधुओं, ईष्टमित्रों, शिक्षकों, गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी है। ब्रह्मास्त्र और दैनिक राष्ट्रीय जनादेश परिवार की ओर से भी खुशी को बधाई।