मंडला

पोषण सप्ताह दिवस मनाया,महिलाओं को सेक्टर सुपरवाइजर ने दी महत्वपूर्ण जानकारियां

Scn news india

ओमकार पटेल तहसील ब्यूरो 

बिछिया जनपद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोचा में आज पोषण माह सप्ताह के तहत पोषण सप्ताह दिवस मनाया गया।  जिसमें सेक्टर सुपरवाइजर सुश्री मति मधुलिका उपाध्याय जी के द्वारा गर्भवती महिला को उचित आहार, एवं गोद भराई कार्यक्रम एवं महिलाओं की पोषण थाली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

साथ ही पोषण थाली में स्थानीय व्यंजनों को शामिल किया गया, सरपंच श्री विनय मरकाम एवं उपसरपंच भगवान सिंह परमार, सेक्टर सुपरवाइजर  श्रीमती मधुलिका उपाध्याय, सेक्टर की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं ग्रामीण महिलाएं, एवं बालिकाएं, बच्चों की उपस्थिति सराहनीय रही।

सेक्टर सुपरवाइजर मधुलिका उपाध्याय

भगवान सिंह परमार

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं