कटनी

बरेला गांव में खेत पर पानी लगाते समय वृद्ध पर टाइगर ने किया हमला घायल

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

घायल अवस्था में परिजन बरही अस्पताल लेकर पहुंचे उपचार जारी

एंकर:- कटनी जिले के बरही वन क्षेत्र मे एक वृद्ध पर टाइगर ने हमला कर दिया है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी अनुसार बरही वन क्षेत्र के करेला बीट कक्ष क्रमांक 485 मे बरेला निवासी हेतराम पिता लालू विश्वकर्मा उम्र 55 साल घर के पीछे बनी बाड़ी में फसलों पर पानी लगा रहा था आज गुरुवार की सुबह 11:30 बजे पीछे से टाइगर आया और उस पर जोरदार हमला कर दिया घटना में उसके सर और शरीर में गंभीर चोट आ गई हैं खून से लथपथ हो गया है जिसे परिजन आनन-फानन में बरही अस्पताल लेकर पहुंचे। जिसका डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया वही मामले की सूचना लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और घायल को बेहतर प्राथमिक उपचार हो जिसे आर्थिक सहायता की गई इस मौके पर रेंजर डॉ गौरव सक्सेना डिप्टी रेंजर राम यश मिश्रा वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही। घायल वृद्ध को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है वही घायल वृद्ध की हालत नाजुक बनी है। वन विभाग की ओर से गांव में मुनादी कराई गई है जंगल की ओर ना जाने ग्रामीणों को जागरूक किया गया है।

डॉ गौरव सक्सेना अधिकारी बरही