बैतूल

गणपति बप्पा मोरिया… अगले बरस तू जल्दी आ.. नारों के साथ हुआ गणेश विसर्जन

Scn news india

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

भक्ति-भाव एवं गाजे-बाजे के साथ पूर्णा नदी में किया विसर्जन।

भैंसदेही विकासखंड के अंतर्गत ग्राम चिल्कापुर में गणपति बप्पा मोरिया… अगले बरस तू जल्दी आ… के गगनभेदी नारों के साथ भक्ति-भाव एवं गाजे-बाजे व हर्षोल्लास के साथ पूर्णा नदी पर गणेश विसर्जन किया गया। इस बीच लोगों ने गणेश प्रतिमा की झांकी निकालकर डीजे के धुन पर जमकर डांस भी किया। इस दौरान गणेश जी के गगनभेदी नारों के साथ गुंजायमान होते हुए संपूर्ण क्षेत्र धर्ममय बना रहा। क्षेत्र के लोगों ने भक्ति- भाव के साथ श्री गणेश का पूजन अर्चन कर पूरे क्षेत्र के लिए खुशी की दुआ मांगते हुए तथा अगले बरस जल्दी आने का आह्वान करते हुए हर्ष और उल्लास के वातावरण में श्री गणेश जी को विदा किया। क्षेत्र में दिनभर श्री गणेश जी की धूम रही।