scn news india

रैली निकालकर बच्चों ने दिया साक्षरता का संदेश

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

ग्राम खेड़ी सावलीगढ़ में यू ई जी एस पांडरी ढाना संकुल भड़स जिला बैतूल ने राष्ट्रीय साक्षरता मिशन मध्य प्रदेश के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितंबर 22 को एक रैली निकालकर बच्चों ने साक्षरता का संदेश दिया शिक्षक शंकर लाल पंवार और प्रेमलता खोबरे के तत्वाधान में बच्चों ने रैली निकालकर पांढरी ढाना के हर गली में जाकर नारे लगाए रैली में बच्चों के साथ एस एम सी अध्यक्ष दिनेश सोनी अक्षर साथी सोनाली पवार आदि लोग उपस्थित थे जो रैली में बच्चों के साथ घर घर जाकर साक्षरता का संदेश दिया।