“पोषण आहार घोटाले” पर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, फूंका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पुतला
संवाददाता सुनील यादव
- “पोषण आहार घोटाले” पर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन।
- फूंका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पुतला।
- प्रदेश का सबसे पहला प्रदर्शन कटनी में।
मप्र के शिवराज सिंह चौहान की भाजपा सरकार में हाल ही में सामने आए 2000 करोड़ के पोषण आहार घोटाले को लेकर युवा कांग्रेस कटनी ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया।कटनी के बड़वारा विकासखंड में युवा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशू के नेत्रत्व में बड़ी संख्या में युवा साथियों ने थाने तिराहे में हँथो में तख़्तियाँ लेकर जमकर नारेबाज़ी करते हुए शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका।जानकारी देते हुए अंशू मिश्रा ने बताया की प्रदेश को भाजपा सरकार अब घोटालों की सरकार बन चुकी है जिसने छोटे बच्चों तक को नहि छोड़ा,एक खुलासे में सामने आया है बच्चों के पोषण हेतु आने वाले अनाज पर शिवराज सरकार ने बड़ा घपला किया है।यह घोटाला 2000 करोड़ का बताया जा रहा है।
मप्र के महालेखाकार ने 36 पन्नो की गोपनीय रिपोर्ट में बताया है जो महिला एवं बाल विकास विभाग में आता है।रिपोर्ट के मुताबिक़ विभाग ने 2021 तक 4.0 मेट्रिक टन टेक होम राशन का वितरण किया और 1.35 करोड़ लाभार्थीयो पर 2393.21 करोड़ खर्च किए।रिपोर्ट में स्पसट किया है की जिन ट्रकों से राशन ट्रांसपोर्ट करने का दावा किया जा रहा है,वह नम्बर मोटरसाइकल,कार आटो रिक्शा के नम्बर पाए गए है,जिससे स्पष्ट होता है,इसमें बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है।युवा कांग्रेस ने पूरे मामले की स्वतंत्र एजेंसी से जाँच की माँग की है एवं शिवराज सिंह चौहान के स्टीफे की माँग की है।पुतला दहन के दौरान पुलिस और युवा कांग्रेस के कार्यकरताओं के बीच जमकर झड़प हुई।पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ नारेबाज़ी करते हुए पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
पुतला दहन के दौरान मुख्य रूप से कार्यक्रम में मुख्य रूप से बड़वारा विधानसभा अध्यक्ष विकास निगम,अभिषेक गौतम,युवा कांग्रेस नेता मोह्होमद इसराइल, सहित सेंकडों की संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।