सतना

अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट ने क्षेत्र मे मचाई प्रदूषण की तबाही, लोगो मे हाहाकार

Scn news india

मैहर से दिवाकर पांडे

रामनगर एवं बघवार क्षेत्र मे लगे अल्ट्राटेक सीमेंट के द्वारा हर रोज प्रदूषण से लोग चैन की सांस तक नहीं ले पा रहे हैँ चारो तरफ गंदगी,धूल, पथ्थरो का अम्बार लगा हुआ है दिन सौ से डेढ़ सौ आदमी हमेशा बीमार रहते हैं दमा टीवी जैसे अन्य रोग उत्पन्न हो रहे हैं इतना ज्यादा प्रदूषण हो रहा है माइंस अरगट में बनी हुई है माइंस मे बाउंड्री नहीं बनी है जहां पर हर दूसरे चौथे दिन गाय बैल गिरते रहते हैं उसकी कोई भी जानकारी या सूचना किसी तो पता ही नहीं चलता है कंपनी द्वारा यहां पर तीन-चार ठेकेदार को ठेका दे दिया गया है वह लोग मनमानी तरीके से ओवरलोडिंग करके पत्थर ले जाते हैं पूरी रोड तहस-नहस हो रही है पूरी तरह से रोड खत्म हो जाइए रोड में इतना ज्यादा डेस्ट उड़ता है कि सामने वाला कौन आ रहा कौन जा रहा किसी तो दिखाई भी देता है ओवर लोडिंग द्वारा ट्रक से अल्ट्राटेक सीमेंट को जाता है जोकि हर दूसरे दिन एक एक्सीडेंट होना अनिवार्य हर दूसरे तीसरे दिन यहां पर एक्सीडेंट होता है।

ब्लास्टिंग से उड़ जाते है घरों के परखच्चे सायद ऐसा ही कोई घर होगा जिसमे दरार ना हो प्रदुषण के साथ साथ लोगो को घर के अंदर भी डर बना हुआ है की कब ब्लास्टिंग से घर ना गिर जाये सरकार द्वारा कई आवेदन आज भी फ़ाइल मे चस्पा किये सभी अधिकारियो के पास है लेकिन कार्यवाही के नाम बंद लिफाफा ही पर्याप्त हो जाता है,

जिगना के सरपंच मेगेंद्र सिंह द्वारा कई बार समझाइस दी गयी लेकिन कंपनी के लोग अनसुनी कर बार बार वही रवैया अपनाते आ रहे है कुछ जवाब भी नहीं देते ना ही कुछ बोलते हैं
कंपनी का यही रवैया रहा तो आस पास क्षेत्र मे लगे 20 गांव के लोगो ने जिगना में उग्र आंदोलन की चेतावनी दे दी है जल्द ही आगामी आंदोलन के लिए बैठके शुरू हो चुकी हैँ।