scn news indiaबैतूलभोपाल

भारतीय मजदूर संघ ने श्रम हितों को लेकर मुख्य अभियंता को सौंपा ज्ञापन

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

भारतीय मजदूर संघ शाखा सारणी द्वारा श्रमिकों के हित मे मुख्य अभियंता से भेंट कर श्रमिकों के हितों और वेतनमान से जुड़े विषयों पर ज्ञापन देकर तत्काल निराकरण की मांग की गई
भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री विनय डोंगरे के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार chp4 में ओ एंड एम के कार्य में कार्यरत लोकनाथ कंपनी एवं इसी कार्य में पूर्व में कार्यरत अक्का लार्जेस्ट कंपनी द्वारा ऑपरेशन के कार्य में कार्यरत लगभग 60 श्रमिकों को semi-skilled केटेगरी में रखा गया है जबकि कंपनी के वर्क आर्डर के अनुसार ऑपरेटर स्किल्ड केटेगरी में आते हैं पिछले 3 सालों का उनके डिफेंस पेमेंट और chp4 में ही कार्यरत सिंफर कोटेक्ना कंपनी द्वारा भी कोल सैंपलिंग के कार्य में कार्यरत श्रमिकों के वेतनमान में बड़ी गड़बड़ियां है
सात ही सतपुड़ा प्लांट में कार्यरत ठेके में लगे वाहन ठेकेदारों द्वारा भी वाहन चालकों को बहुत कम वेतनमान दिया जा रहा है एवं 24 घंटे के कार्य में लगे वाहनों पर तीन वाहन चालक के बदले दो ही वाहन चालक रखे गए हैं यह भी गंभीर विषय है
इन विषयों पर चर्चा के दौरान मुख्य अभियंता द्वारा भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों का स्पष्ट किया गया कि 4 दिनों के भीतर उक्त विषयों का निराकरण कर श्रमिकों हित में निर्णय ले लिया जाएगा
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र सिंह ठाकुर, बीएमएस के सदस्य सुनील भारद्वाज दीनदयाल गुर्जर , विनोद भारती,सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे