scn news indiaबैतूलभोपालराष्ट्रीय

विकास पराडकर को रैंक लगाकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा किया गया सम्मानित

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

नक्सल उन्मूलन में जान की बाजी लगाने पर जांबाज वीर विकास पराडकर को क्रम से पूर्व दी गई पदोन्नति

आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुए विकास पराडकर

बालाघाट.प्रदेश सरकार नक्सल उन्मूलन में जान की बाजी लगाने वाले जांबाज वीर जवानों को क्रम से पूर्व ( आउट आफ टर्न ) प्रमोशन देकर उनका मनोबल बढ़ाने हेतु सम्मान कर रही है और उन्हें प्रणाम कर रही है।

5 सितंबर को पुलिस लाइन बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में 31 जवानों को आउट आफ टर्न प्रमोशन दिया गया जिसमें एक कमांडो विकास पराडकर (पवार) पिता श्री पंढरी पराडकर(पवार), ग्राम गोरखपुर, जिला छिंदवाड़ा भी थे. आपको आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है.

इस अवसर पर गृह मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा,केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते , बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग , आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन , जिला पंचायत के अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार , विधायक हिना कावरे , श्यामलाल सहारे , पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आदर्श कटियार , जबलपुर संभाग के कमिश्नर बी चंद्रशेखर , बालाघाट जोन के पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

घर परिवार और समाज का नाम गौरवान्वित करने पर कमांडो विकास पराडकर को बधाई प्रेषित करते हुए सुखवाड़ा आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है.