नेशनल हाईवे पर जयस और ग्रामवासियों ने किया चक्काजाम
राजेश साबले जिला ब्यूरो /दिनेश इरपाचे
बैतूल – भाजी नदी पर पुलिया निर्माण की मांग को लेकर जयस और ग्रामवासियों ने बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर आलमगढ के पास आमापुरा जोड़ पर चक्काजाम कर दिया । सुबह से वहां भारी संख्या में ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन और चक्काजाम की सूचना पर तहसील के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची एवं आंदोलनकारी ग्रामीणों को समझाइश दी । लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। चक्काजाम के चलते पूरी तरह जाम हो गया।
बता दे कि चिचोली ब्लॉक की ग्राम पंचायत बोडरैयत से गौलीढाना पहुंच मार्ग पर भाजी नदी पड़ती है। इस नदी पर आज तक पुल नहीं बन पाया है। ऐसे में ग्रामीणों को जान खतरे में डाल कर उफनती नदी पार करना पड़ता है। ग्रामीण लंबे समय से इस पर पुलिया की मांग कर रहे हैं। उनकी मांग की सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने बुधवार सुबह से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। वहीं दोपहर में हाईवे पर चक्काजाम कर दिया।