अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे पवार समाज के तीन सदस्य तीनों सदस्य वेस्टर्न कोल फिल्ड में सेवारत

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

अमेरिका के वर्जिनिया में 10 से 16 सितम्बर 2022 की अवधि में है प्रतियोगिता
भोपाल. अमेरिका के वर्जिनिया में आयोजित होने वाले 12 वें अंतर्राष्ट्रीय खदान बचाव प्रतियोगिता ( International Mines Rescue Competition) में सहभागिता हेतु कोल इंडिया लिमिटेड,(भारत सरकार का उपक्रम) द्वारा 10 प्रतिभागियों का चयन किया गया है जिसमें वेस्टर्न कोल फिल्ड में सेवारत समाज के निम्नलिखित तीन सदस्यों के नाम भी शामिल हैं.
1. श्री दिनेश बिसेन, सुपरिटेंडेंट, एमआरएस, नागपुर
2. श्री स़तोष पटले,ओवरमेन, मोहन कन्हान
3. श्री राजेश पाठे, माइनिंग सरदार, तांडसी, कन्हान

समाज के तीनों सदस्य 7 सित. को सांय 8 बजे अमेरिका के लिए रवाना हो रहे हैं. आप तीनों की उपलब्धि से समाज का गौरव बढ़ा है. सुखवाड़ा आप तीनों की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सहभागिता पर बधाई प्रेषित करते हुए आपकी सफलता की कामना करता है.