नागौद की नाली में मिली नवजात बच्ची-पूर्णतः स्वस्थ
दिवाकर पांडेय
नागौद से निर्दयी ममता की तस्वीर सामने आई है। जहाँ शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागौद के बगल में अज्ञात नवजात बच्ची मिली है , बुधवार की सुबह सफाई कर्मचारी जब नाली की सफाई करने पहुंचा तब नाली में एक नवजात बच्ची को देखा, आनन-फानन में हो भीड़ लग गई , 100 नंबर को सूचना दी गई , इसके पहले ही अस्पताल की नर्स पहुंचकर उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया, बच्ची पूर्ण रूप से स्वस्थ बताई गई है।