एक जुटता के साथ लडे चुनाव नगर में कांग्रेस की सरकार बनना तय-लवलेश राठौर
भरत साहू की रिपोर्ट
आठनेर – 27 सितम्बर को होने वाले आठनेर नगर परिषद चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई सभी दलों द्वारा अपने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। वहीं आज आज प्रदेश कांग्रेस संगठन के निर्देशन पर बैतूल से पर्यवेक्षक के रूप में आठनेर पहुंचे लवलेश बब्बा राठौर,मिथलेश राजपुत , हर्षवर्धन धोटे, ने आज नगर के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर वार्ड से पार्षद उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की गई बताया जा रहा है कि रायसुमारी में प्रत्येक वार्ड से दो से तीन नाम बैठक में पर्यवेक्षकों को सुझाएं गये पार्टी की ओर से आए पर्यवेक्षकों द्वारा पार्षद उम्मीदवारों की सूची प्रदेश संगठन को भेजी जाएगी
हर हाल में आठनेर नगर परिषद में जीत सुनिश्चित करें कार्यकता-लवलेश राठौर
वहीं बैतूल से आए पर्यवेक्षक लवलेश राठौर ने बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में 45 वोटों से नगर परिषद में कांग्रेस पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा था इसलिए इस बार हर हाल में आठनेर नगर परिषद में विजय हासिल करने के लिए आप सभी युद्ध स्तर पर चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। आप सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर चुनाव लड़ें। आपकी कड़ी मेहनत से नगर परिषद में कांग्रेस की सरकार बनना तय है वार्ड के प्रत्येक मतदाता से सम्पर्क कर कांग्रेस द्वारा नगर परिषद में किए जाने वाले विकास और जनता को दि जाने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हुए जनता को विश्वास दिलाएं की आपके नगर विकास में कांग्रेस सरकार हर कदम आपके साथ है वहीं पर्यवेक्षकों ने कहा कि आपके द्वारा सुझाए गए नामों पर जल्द विचार कर मेहनती ईमानदार कर्मठ जनता से जुड़े उमीदवार पार्षद का चयन किया जाएगा उमीदवार पार्षद का चयन प्रदेश संगठन द्वारा किया जाएगा।
वहीं परवेकक्षो द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव में आज से ही जुट जाने के निर्देश भी दिए बैठक में में मुख्य रूप से कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष डाक्टर माथनकर पुर्व कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष शिवदयाल लोखंडे, डाक्टर प्रमोद खाणडवे,अल्ताफ पठान,प्रदिप झोड, अशोक आजाद, अमित जैशवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।