बैतूल

हायर सेकेंडरी स्कूल चिल्कापुर में किया शिक्षकों का सम्मान

Scn news india

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पालको एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

भैंसदेही विकासखंड अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चिल्कापुर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पालकों एवं विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर “सम्मान समारोह” आयोजित कर शिक्षक/ शिक्षिकाओं का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य संदीप राठौर,सेनि. शिक्षक शेषराव लोखंडे, सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू, सरपंच श्रीमती हेमलता लोखंडे, उप सरपंच श्रीमती पूनम बोड़खे, एसएमडीसी सदस्य लालाराम साहू, कुन्बी समाज संगठन के अध्यक्ष वासुदेव बारस्कर एवं पंच पवन डोंगरे सहित हायर सेकंडरी चिल्कापुर एवं क्षेत्रीय विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिका गण उपस्थित रहे। सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने शिक्षक शिक्षिकाओं का जोरदार स्वागत कर शिक्षक दिवस की बधाई दी। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी केक काटकर तथा गिफ्ट भेंट कर अपने गुरुजनों का जोरदार सम्मान किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि श्री साहू ने शिक्षकों की महत्ता का बखान करते हुए गुरुओं के स्थान को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए विद्यार्थियों से हमेशा अनुशासन का पालन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम को प्राचार्य संदीप राठौर, शिक्षक शेषराव लोखंडे, शिक्षक उमेश कावड़कर, शिक्षक धनराज सोनी, शिक्षिका श्रीमती अर्चना मिश्रा, शिक्षिका कुमारी वर्षा राठौर एवं शिक्षक रविंद्र बारस्कर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई।

शिक्षकों के सम्मान में आयोजित इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से प्राचार्य संदीप राठौर तथा शिक्षक गण गंगाधर इवने,रामकिशोर सलामे, वंदेश गंगारे, रूपेश मंसुरे, धनराज सोनी, प्रमोद गायकवाड, उमेश कुमार कावड़कर, राजेश कुमार जाटव, शिवराज मीना, आनंदराव कवड़े,श्रीमती अर्चना मिश्रा, वीरेंद्र हिरवेकर,श्रीमती रंजना उघड़े,श्रीमती वीणा पाल, श्रीमती सरिता लिखितकर, महेश वडुकले, दिलीप उईके, धर्मेंद्र वंजारे, श्रीमती वर्षा आजाद,श्रीमती दुर्गा डोंगरे,श्रीमती नगमा परविन, सुश्री वर्षा राठौर, रविंद्र बारस्कर, सदाशिव मरकाम,महेश कुमार बारस्कर एवं श्री ओम मानेकर का स्वागत सम्मान किया गया।