अतिवृष्टि के कारण ख़राब हुई फ़सलो का किया जा रहा सर्वे
ब्यूरो रिपोर्ट
सांईखेड़ा :- अतिवृष्टि से सोयाबीन मक्का सहित अन्य फसलों को काफ़ी नुकसान हुआ है महंगा बीज लेकर किसानों ने बुवाई की खाद एवं दवाई पर राशि खर्च की और जब फसल फूल पर आई तो अतिवृष्टि की मार से फसल बर्बाद हो गई जिन किसानों की फसल ख़राब हो गई उन्होंने ख़राब फसल के मुआवजे की माँग शासन-प्रशासन से कर रहे है ख़राब फ़सलो को लेकर उन्होंने उनके खेतो में सर्वे कर सरकार से उन्हें उचित मुआवजा दिलाने की माँग पटवारी से की खेड़ीकोर्ट पटवारी ने सोयाबीन फसल छती का सर्वे का कार्य कृषि विस्तार अधिकारी प्रारम्भ कर दिया खेड़ीकोर्ट पटवारी धीरेन्द्र रघुवंशी व ग्राम के अश्विन पांसे द्वारा मिली जानकारी अनुसार खेड़ीकोर्ट क्षेत्र मे ख़राब हुई फसल छती का सर्वे प्रारम्भ हो चूका है सर्वे मे जिन किसानों की फ़सल ख़राब हुई है उनकी फ़सलो का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है
फसल छती सर्वे के दौरान खेतों में कृषि विस्तार अधिकारी रेणुका खातरकर पटवारी धीरेन्द्र रघुवंशी ग्राम के अश्विन पांसे मोनू करोले समेत अन्य किसान मौजूद रहे।