बैतूल

स्कूल से नदारत शिक्षको का ग्रामीणों ने बनाया पंचनामा

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

सांईखेड़ा:- ग्राम खेड़ीकोर्ट के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार ग्राम के सरपंच सुनीता,उप सरपंच पूजा ,अश्विन पांसे, मोनू करोले पटेल ,अविनाश खंडाग्रे, सुनील गायकवाड़, राजू पंडाग्रे,उमेश गायकवाड़, अनिल गायकवाड़ , गजेंद्र गायकवाड़ , गिरीश देशमुख, समेत अन्य लोग स्कूल का निरक्षण करने पहुँचे इस दौरान उन्होंने देखा की 10 शिक्षक में से 5 शिक्षक ही विद्यालय पहुँचे व 5 शिक्षक स्कूल से नदारद थे जिसके कारण बच्चों को पढ़ाई में बाधा हो रही इस बात को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल से नदारद रहे शिक्षकों का पंचनामा बनाया संस्था के प्रभारी से शिकायत की व शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर शिक्षको पर ध्यान देने शिक्षा में सुधार लाने व स्कूल भवन कि मरमत को लेकर मुलाकात करेंगे।