सकरिया के पास सड़क पर गढ्ढा में मोटरसाइकिल गिरने से बाइक में बैठी महिला सड़क पर गिरने से हुई घायल
रविकांत चतुर्वेदी
देवेंद्रनगर -एक दंपत्ति मोटरसाइकिल से सतना से पन्ना की और जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल अचानक गड्ढे में गिरने के कारण उसकी पत्नी जो कि पीछे बैठी थी मोटरसाइकिल से नीचे गिर गई जिसको वहां से निकलते वक्त खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक जैन द्वारा गाड़ी रोक कर वहीँ पर तत्काल इलाज किया गया तथा दवाइयां और पानी की व्यवस्था भी की गई।