बैतूल

एम डी पब्लिक स्कूल झल्लार में छात्रों ने किया गुरुओं का सम्मान

Scn news india

महेंद्र सोनी झल्लार ब्लॉक ब्यूरो 

गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं बल्कि वह हर व्यक्ति विशेष से कुछ सीखने को मिलता है, वह हमारा गुरु है, शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर गुरु जी को प्रणाम, एम डी पब्लिक स्कूल झल्लार गुरुओं का सभी बालको ने सम्मान किया शिक्षक दिवस के अवसर पर एम डी पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं ने अपने अपने गुरुओं को तिलक लगाकर गुलदस्ता भेंट किया और उनसे आशीर्वाद लिया इस कार्यक्रम में स्कूल का सारा स्टाफ मौजूद था स्कूल के प्रधान पाठक मोहित आर्य ने कार्यक्रम को संबोधन करते हुए सभी को शिक्षक का महत्व बताया शिक्षक बिना जीवन सूना और जो बालक शिक्षक के छत्रछाया में रहता है वह हर काम में सफल होता है।