नैनपुर तहसील के पिंडरई में आज फिर हुआ खूनी संघर्ष-12 लोगो के सर फूटे-लगी 144

Scn news india

योगेश चौरसिया 

  • नैनपुर तहसील के पिंडरई में आज फिर हुआ खूनी संघर्ष
  • कल तिवारी समाज के लोगो ने जैन समाज के लोगो को दौड़ा दौडा कर पीटा था
  • पुलिस के द्वारा कोई कड़ी कार्यवाही न करने के कारण
  • आज फिर हुआ खूनी संघर्ष
  • दोनों पक्षों के 12 लोगो के सर फूटे
  • 6 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनपुर मे किया गया भर्ती वही 6 लोगो जो अति गंभीर है उनको जिला अस्पताल मंडला में किया गया रिफर

नैनपुर – के ग्राम पंचायत पिंडरई में कल पूर्व व वर्तमान सरपंच, उप सरपंच के गुटों के बीच हुआ विवाद थमने का नाम नही ले रहा है । कल चले लाठी – डंडों के बाद आज फिर दोनों पक्छ के बीच जमकर विवाद हुआ और आज फिर जमकर लाठी – डंडे चले । आज हुए विवाद में दोनों पकछों के करीब सात लोग घायल हुए है जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है ।

गांव में तनाव का माहौल है और भारी पुलिस बल तैनात है । गांव में धारा 144 लागू कर दी गई है । विवाद की वजह ग्राम की बेशकीमती जगहों में पूर्व सरपंच, उपसरपंच द्वारा अतिक्रमण ओर जमीनों को बेचना बताया जा रहा है जिसे वर्तमान सरपंच ओर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही बताया जा रहा है ।

आकांक्षा चतुर्वेदी एसडीओपी नैनपुर

डॉ राजीव चावला