भाजपा ग्रामीण मंडल भैंसदेही ने किया जनसुनवाई का आयोजन, भाजपा जिला महामंत्री राहुल चौहान एवं मंडल पदाधिकारी रहे मौजूद

Scn news india

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला के कुशल निर्देशन में क्षेत्र की जनता की समस्याओं का तत्परता के साथ निराकरण करने की दिशा में भाजपा संगठन द्वारा प्रत्येक मंडल में जनसुनवाई आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में भाजपा ग्रामीण मंडल भैंसदेही द्वारा ग्राम पंचायत चिल्कापुर में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन की ओर से नियुक्त जनसुनवाई अभियान के प्रभारी राहुल चौहान मुख्य रूप से उपस्थित थे। अतिथियों के द्वारा मां भारती एवं महात्मा गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

जनसुनवाई कार्यक्रम में भाजपा मंडलध्यक्ष दिनेश वागद्रे, भाजपा मीडिया प्रभारी धनराज साहू, मंडल महामंत्री सचिन धोटे, सहकारिता प्रकोष्ठ के मंडलध्यक्ष लालाराम साहू, चिल्कापुर सरपंच श्रीमती हेमलता लोखंडे, उप सरपंच श्रीमती पूनम बोड़खे,भाजपा नेता सुखदेव यादव, जगजीवन भराड़े, मंडल मंत्री राजकुमार बोड़खे, कोमल मगरदे तथा नवनिर्वाचित पंचगण अशोक बारस्कर,पवन डोंगरे,फूलचंद लोखंडे श्रीमती सुनीता माथनकर ,श्रीमती शांति जावरकर, श्रीमती प्रमिला लोखंडे, श्रीमती बायां कास्देकर, सुमन ठाकरे, श्रीमती ममता लोखंडे, स्वच्छता ग्राही श्रीमती ज्योति दवंडे, सहित क्षेत्रवासी गन बड़ी संख्या में मौजूद थे।


जनसुनवाई में कुल 26 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को भेजे जाएंगे। जिला महामंत्री राहुल चौहान ने भाजपा संगठन की इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहां भाजपा संगठन एवं सरकार हर सुख दुख में क्षेत्र की जनता के साथ है जिसके चलते जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सकेगा। भाजपा नेता धनराज साहू ने भाजपा के इस कदम की सराहना करते हुए इसे जनता के हित में बेहतर कदम बताया। भाजपा मंडलध्यक्ष दिनेश वागद्रे एवं महामंत्री सचिन धोटे ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पत्रों का अविलंब निराकरण कराने हेतू आश्वासन दिया है। शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर भाजपा नेताओं ने सरस्वती शिशु मंदिर की दीदीयों को श्रीफल एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में भाजपा नेताओं के द्वारा ग्राम पंचायत परिसर में पौधारोपण भी किया गया।