शिक्षक दिवस – सांसद डीडी उईके ने दी नगर विकास के लिए बारह लाख रुपए की सौगात

Scn news india

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

नगर परिषद ने किया शिक्षक सम्मान व नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन।

सांसद डीडी उईके ने दी नगर विकास के लिए बारह लाख रुपए की सौगात।

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

भैंसदेही:- नगर परिषद भैंसदेही द्वारा 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर के स्थानीय उमा लान में नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित कर पूर्णा नगरी भैंसदेही के समस्त सेवानिवृत्त एवं कार्यरत शिक्षको का आत्मिक सम्मान आयोजित कर परिषद के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित 

समारोह में बैतूल- हरदा संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद दुर्गादास उईके, नर्मदापुरम विभाग समन्वयक जन अभियान परिषद के कौसलेस तिवारी,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिलसिंह ठाकुर,पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीपसिंह किलेदार,भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवीसिंह ठाकुर,जनपद अध्यक्ष श्रीमती यशवंती धुर्वे,पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष व जनपद सदस्य ऋषभदास सावरकर,जनपद उपाध्यक्ष पवन परते,पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष प्रमोद महाले,वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश पाल,भाजपा विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष अधिवक्ता संजय तिवारी,पूर्व कोऑपरेटिव अध्यक्ष कृष्णराव नावँगे,पूर्व किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बालकृष्ण वागद्रे,पूर्व पार्षद अजय सिंह कौशिक,भाजपा मंडल महामंत्री केसर लोखंडे, महामंत्री दिलीप घोरे,युवा मोर्चा मंडलध्यक्ष संतोष पाल,भाजपा नेता गणेश जैसवाल,कैलाश शिवहरे, नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी, उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम सिंह किलेदार एवं समस्त पार्षदगण उपस्थित थे। सांसद सहित सभी अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन- पूजन-अर्चन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। नगर परिषद द्वारा अतिथियों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।


मुख्य नगर पालिका अधिकारी एआर सावरे के नेतृत्व में समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व समस्त पार्षदो का शाल श्रीफल देकर स्वागत किया। नगर परिषद परिवार द्वारा सभी को विशेष आकर्षक हार भी पहनाया गया। अतिथियो द्वारा नगर के पूज्य शिक्षकगणों का आत्मिक सम्मान करते हए उन्हें शाल श्रीफल देकर उनके कार्यो की सराहना भी की गई ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवीसिंह ठाकुर ने कहा कि आपके सहयोग से नगर में विकास मार्ग को आगे बढ़ाने वाली परिषद बन गई है। आपके सहयोग व विश्वास के साथ नवनिर्वाचित परिषद सदैव नगर विकास में अपनी भूमिका का निर्वहन करते रहेगी। पूर्व नपाध्यक्ष अनिलसिंह ठाकुर ने जनता जनार्दन का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए कहा कि जैसे मेरे नेतृत्व वाली सरकार ने नगर में कार्य किया है उसी तर्ज पर नवनिर्वाचित परिषद भी आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगी।

श्री ठाकुर ने सांसद डीडी उईके से मंगल भवन हेतु दस लाख व पूर्णा घाट हेतु दो लाख रुपये की जनता की ओर से मांग भी रखी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जन अभियान परिषद समन्यवक कौशलेश तिवारी ने कहा कि पार्षद शब्द का अर्थ पास रहने वाला होता है और शिक्षक साधारण नही होता वह राष्ट्र निर्माण का कार्य करता है। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डीडी उईके ने कहा कि नगर की बागडोर कुशल परिषद के हाथ मे रहे तो नगर स्वर्णिम विकास की ओर अग्रसर होते हुए आदर्श नगर बन सकता है। मैं नगर की नवनिर्वाचित नगर सरकार को बहुत बहुत बधाई देते हुए भैंसदेही नगर की आमजनता का बेहद आभारी हूं। सांसद श्री उईके ने भाजपा नेता अनिलसिंह ठाकुर की मांग पर मंगल भवन व पूर्णा घाट के लिए सांसद निधि से नगर परिषद भैंसदेही को बारह लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किये गए। तत्पश्चात नागरिक अभिनंदन समारोह सम्पन्न करते हुए सभी ने स्नेहभोज ग्रहण किया।