दहेज हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया 02 घंटे में गिरफ्तार
योगेश चौरसिया
थाना बम्हनी
घटना का विवरण:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मृतिका ऐलिन प्रिया की शादी भोगाद्वार निवासी अजय आयाम से 25 जून 2021 में सामाजिक रिति रिवाज के साथ हुई थी शादी में अपनी हैसियत से दहेज का सभी सामान दिये थे। शादी के बाद से मृतिका ऐलिन प्रिया को पति अजय आयाम द्वारा अपने मायके से दहेज में मोटर साईकिल नही लाने पर की बात पर से मारपीट कर शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान करता था। जब भी मृतिका मायके आती तो अजय आयाम द्वारा मोटर साईकिल लेकर नहीं लाने के कारण से झगडा विवाद, मारपीट कर परेशान करने की बात बताती थी। अजय आयाम द्वारा रूपये की माँग करने पर 40,000/- रूपये दिये थे। मृतिका दिनाँक 06.08.2022 को अपने मायके आई थी माँ लक्ष्मी मसराम को बतायी की पति अजय आयाम दहेज में मोटर साईकिल न देने के कारण परेशान करता है। इसी परेशानी से तंग होने के कारण मृतिका ऐलिन प्रिया ने दिनांक 11.08.2022 के रात्रि 9.30 बजे से दिनाँक 12.08.2022 के प्रातः 6.30 बजे के बीच ग्राम भोगाद्वार अपने ससुराल में अपने कमरे में खिडकी के पास खिला में चुनरी से गले में फाँसी का फँदा लगाकर फौत हो गयी जो मृतिका के परिजनो के कथनो के आधार पर मृतिका ऐलिन को अजय आयाम शादी के बाद से ही दहेज में मोटर साईकिल न देने के कारण आये दिन मृतिका ऐलिन प्रिया के साथ मारपीट कर शारीरिक व मानसिक रूप से मृतिका ऐलिन प्रिया की मृत्यु के पहले तक प्रताडित किया जिससे मृतिका पति की लगातार प्रताड़ना से तंग आकर दिनांक 11/08/2022 के रात्रि 09.30 बजे से दिनांक 12/08/2022 के प्रातः 06.30 बजे के बीच ससुराल ग्राम भोंगाद्वार में फांसी लगाकर आत्म हत्या की है। मृतिका शादी के सात वर्ष के भीतर असमान्य परिस्थिति में मृत्यु होना पाये जाने पर थाना बम्हनी में अप.क्रं. 510/22 धारा 304बी भा.द.वि. का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी अजय पिता जेठूलाल आयाम उम्र 23 साल साकिन भोगाद्वार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मण्डला मे पेश किया जाकर आरोपी का माननीय न्यायालय से जेल वारेंट प्राप्त होने पर जिला जेल मण्डला में दाखिल किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका:- उक्त पुलिस कार्यवाही में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नैनपुर सुश्री आकांक्षा चतुर्वेदी, निरी. श्री. नीलेश दोहरे, उनि, लक्ष्मीचंद बिसेन, उनि वकार खान, सउनि सी. एम. पटले, सउनि ज्ञानेश्वर ईडपाचे, प्र. आर. 284 अवधेष तिवारी, प्र. आर. 10 सचिन यादव, आर. क्रं. 238 कुनाल, आर.क्र. 621 ओमप्रकाश, आर.क्रं. 344 मुकेश, म. आर. 402 ज्योति की महत्वपूर्ण भूमिका रही।